गुजरात में मोदी-नेतन्याहू की ‘दोस्ती’ का रोड शो, पतंगबाजी में भी आजमाए हाथ

0
178

इज़राइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को पीएम मोदी के साथ गुजरात का दौरा किया| दोनों नेताओं ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से साबरमती आश्रम तक ओपन जीप में 8 किलोमीटर तक रोड शो किया| नेतन्याहू ने साबरमती आश्रम में चरखा चलाया| पतंगबाजी में भी हाथ आज़माए| इस दौरान मोदी ने कहा, “भारत और इज़राइल के बीच ये सहयोग परस्पर विकास की भावना, दोनों ही देशों के उज्जवल भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है| 21वीं सदी में दोनों देश मानवता के इतिहास का नया अध्याय लिखेंगे|”

ADVT

पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों में अपार संभावनाएं हैं| टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन की दिशा में कुछ नया करने का मौका है| इस ज्वॉइंट वेंचर में खाद्यान्न, पानी, रोगों से मुक्ति और ऊर्जा के क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया जाएगा| इस दौरान मोदी और नेतन्याहू ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बनासकांठा के सुईगाम तालुका को मोबाइल वाटर डिजलाइनेशन वैन भी दिया| इस वैन से समुद्र के खारे पानी को पीने लायक बनाया जाता है|

ओपन जीप में किया रोड शो
बुधवार को गुजरात पहुंचे पीएम मोदी-नेतन्याहू ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से साबरमती रिवर फ्रंट (करीब 8 किलोमीटर) तक ओपन जीप में रोड शो किया| रोड शो के बाद दोनों नेता साबरमती आश्रम पहुंचे. इस दौरान जगह-जगह पीएम मोदी के समर्थकों ने उनका स्वागत किया|

नेतन्याहू ने चलाया चरखा, की पतंगबाजी
साबरमती आश्रम में नेतन्याहू और सारा का सूत के धागों से बना माला पहनाकर स्वागत हुआ| इसके बाद पीएम मोदी ने दोनों को पूरा आश्रम घुमाया| इस दौरान नेतन्याहू और सारा ने चरखा भी चलाया. वहीं, पतंगबाजी में भी हाथ आजमाएं|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here