इस देश में फटा ज्वालामुखी, 15 घायल, मची हड़कम्प

0
371

जापान | जापान के पश्चिमोत्तर में मंगलवार को एक ज्वालामुखी में विस्फोट हो गया जिससे आसपास हिमस्खलन शुरू हो गया है। इस विस्फोट में 15 लोग घायल हो गए जबकि चार हिमस्खलन की चपेट में आ गए।

ADVT

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार बचाव कार्य में शामिल एक दमकलकर्मी ने बताया कि गुनमा के माउंट कुसात्सू.शिराने ज्वालामुखी में विस्फोट होने से पास के कुसात्सू.माची इंटरनेशनल स्की रिसॉर्ट इलाके में हिमस्खलन हो गया।जापान मौसम विज्ञान एजेंसी जेएमए ने कहा कि शुरू में ज्वालामुखी के दक्षिण की ओर से धुआं उठता देखा गया था और उच्च तीव्रता वाले भूकंप के झटके भी दर्ज हुए। इसके बाद ज्वालामुखी के आसपास के पहाड़ों से चट्टानें गिरने लगी। जेएमए ने माउंट कुसात्सू शिराने के लिए तीन स्तरीय चेतावनी जारी की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here