देश में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार डरावनी हो गई है। पिछले 24 घंटे में तकरीबन ढाई लाख नए मामले सामने आये है। कोरोना के ये मामले बीते दिन की तुलना में 27% ज्यादा हैं।
पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना वायरस के 2,47,417 नए मामले आए और 84,825 रिकवरी हुईं। इस दौरान सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 11,17,531 हो गई है।
इस समय देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट 13.11% है। देश में आज कल से 52,697 ज़्यादा (कल से 27 फीसदी अधिक) मामले आए हैं, कल कोरोना वायरस के 1,94,720 मामले आए थे।


















