शादी के लिए लहंगा खरीदना जितना एक्साइटिंग होता है उतना ही टफ टास्क भी. कितने ही मार्केट्स के चक्कर काटने और डिज़ाइन्स देखने के बाद कोई एक लहंगा फाइनल होता है. भले ही आपके पास लहंगे के ढेरों डिज़ाइन्स और पैटर्न्स के पिक्चर्स फोन में मौजूद हो लेकिन जब तक आपका लहंगा सीज़न, स्किन टोन और बॉडी टाइप के हिसाब से नहीं होगा आपका ओवर ऑल लुक बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगेगा. इसलिए कभी भी लहंगे के बाहरी लुक पर न जाये. कुछ जरूरी चीजों को चेक करने के बाद ही लहंगे की पेमेंट करें.
आज हम कुछ ऐसी ही गलतियों के बारे में बात करेंगे जो जाने-अनजाने में ज्यादातर दुल्हनें अपना लहंगा खरीदने के दौरान करती हैं.