यूपी सरकार में दलित मंत्री की उपेक्षा निंदनीय

0
198

लखनऊ,  बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के जलशक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक द्वारा दलित होने के कारण उनकी उपेक्षा किये जाने से आहत होकर इस्तीफा देने को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए इसकी निंदा की है।

ADVT

मायावती ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, “उत्तर प्रदेश भाजपा मंत्रिमण्डल के भीतर भी दलित मंत्री की उपेक्षा अति-निन्दनीय व दुर्भाग्यपूर्ण। ऐसी खबरें राष्ट्रीय चर्चाओं में। सरकार अपनी जातिवादी मानसिकता व दलितों के प्रति उपेक्षा, तिरस्कार, शोषण व अन्याय को त्याग कर उनकी सुरक्षा व सम्मान का ध्यान रखने का दायित्व जरूर निभाए।”

गौरतलब है कि खटीक ने मंगलवार को अपनी शिकायतों से गृह मंत्री अमित शाह को अवगत कराते हुए एक पत्र लिखा। इसमें उन्होंने विभाग के अधिकारियों द्वारा उनकी निरंतर उपेक्षा किये जाने और विभाग में भ्रष्टाचार हाेने की जानकारी देते हुए मंत्री पद से इस्तीफा देने की बात कही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here