रेलवे भर्ती पर हुए बवाल पर प्रियंका गांधी युवाओं के साथ

0
111

रेलवे भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाकर छात्रों ने बिहार और यूपी के कुछ हिस्सों में प्रदर्शन किया। कई इलाक़ों में यह प्रदर्शन हिंसक हो गया। नतीजे में पुलिस ने बलप्रयोग किया।

ADVT

सोशल मीडिया पर प्रयागराज में पुलिसकर्मियों के हॉस्टल में घुसकर छात्रों की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। अब कांग्रेस महासचिव ने भी इस वीडियो को साझा करते हुए कहा है कि वह इस लड़ाई में युवाओं के साथ हूं।

प्रियंका गांधी ने वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, ”प्रयागराज में पुलिस द्वारा छात्रों के लॉज में और हॉस्टलों में जाकर तोड़-फोड़ करना एवं उनको पीटना बेहद निंदनीय है। प्रशासन इस दमनकारी कार्रवाई पर तुरंत रोक लगाए। युवाओं को रोजगार की बात कहने का पूरा हक है और मैं इस लड़ाई में पूरी तरह से उनके साथ हूं।”

एक अन्य ट्वीट में प्रियंका गाँधी ने कहा- ”गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर अपने हक की बात कह रहे छात्र-छात्राओं के साथ डबल इंजन सरकार की पुलिस का व्यवहार देखिए। युवाओं के दमन के खिलाफ देश भर में इंकलाब होगा और भाजपा का अहंकार चूर-चूर होगा। युवा रोजगार का हक लेकर रहेंगे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here