हमने शिवसेना नहीं छोड़ी नेता बदलना चाहते हैं

0
201

सुप्रीम कोर्ट में शिंदे गुट ने शिवसेना पर दावा किया है। उनकी ओर से पेश वकील हरीश साल्वे ने शीर्ष अदालत में कहा कि एकनाथ शिंदे गुट के विधायकों ने शिवसेना को छोड़ा नहीं बल्कि नेतृत्व बदलना चाहते हैं।

शिवसेना पर दावे को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान एकनाथ शिंदे गुट ने बुधवार को कहा कि हम लोगों ने पार्टी नहीं छोड़ी है। एकनाथ शिंदे गुट के वकील हरीश साल्वे ने कहा कि इस मामले में दल-बदल कानून तो लागू ही नहीं होता है। यह तभी लगता है, जब विधायक अथवा सांसद किसी दूसरे दल में जाएं या फिर पार्टी को छोड़ दें। एकनाथ शिंदे गुट के विधायक सिर्फ पार्टी नेतृत्व से नाराज हैं और अलग गुट के तौर पर दावा ठोक रहे हैं क्योंकि बहुमत उनके साथ है। सांसद और विधायकों का बहुमत एकनाथ शिंदे गुट के साथ है। उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे गुट के विधायक और सांसद चाहते हैं कि पार्टी की लीडरशिप में बदलाव किया जाए।

ADVT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here