अनुज कपाड़िया की होगी शो से छुट्टी? धीरे-धीरे घटाया जा रहा है

0
245

हालिया एपिसोड में हमने देखा कि कैसे अनुपमा सही समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाती है और किंजल का ख्याल रखने में नाकाम रहती है। इधर अधिक और बरखा पाखी को फुसलाने की कोशिश कर रहे हैं।

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी शो  पिछले 2 सालों से TRP लिस्ट में पहले पायदान पर बना हुआ है। शुरू से लेकर अभी तक हमने अनुपमा को वनराज शाह के परिवार के परिवार में बेहिसाब तकलीफें और तिरस्कार झेलते हुए देखा। हमने देखा कि किस तरह वह पाबंदियों की बेड़ियां तोड़कर निकली और परिवार के साथ-साथ खुद के लिए भी जीने का विकल्प चुना। लेकिन अब कहानी धीरे-धीरे बिलकुल नया मोड़ ले रही है।

ADVT

अनुपमा की कहानी में पहला मेजर ट्विस्ट तब आया जब शो में अनुज कपाड़िया यानि गौरव खन्ना की एंट्री हुई। दूसरा मेजर ट्विस्ट अनुपमा की बहन मालविका की एंट्री थी और फिर अनुज के परिवार के बाद अब छोटी अनु के भी घर में आने से कहानी पूरी तरह नई करवट ले चुकी है। लेकिन फैंस द्वारा लगाए जा रहे कयासों की मानें तो जल्द ही अनुज कपाड़िया का स्क्रीनटाइम बहुत हद तक घटा दिया जाएगा।

पाखी की कपाड़िया हाउस में एंट्री से होगा तमाशा
कुछ फैंस तो सोशल मीडिया पर ये दावा भी कर रहे हैं कि अनुज कपाड़िया का किरदार करने वाले गौरव खन्ना को शो से हटाया जा सकता है। हालिया एपिसोड में हमने देखा कि किस तरह अनुपमा सही समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाती है और किंजल का ख्याल रखने में नाकाम रहती है। इधर अधिक और बरखा मिलकर पाखी को फुसलाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं। जिसके बारे में समझाने पर उल्टा अनुपमा को ही खरी खोटी सुननी पड़ती है।

मालविका की तरह अनुज भी होगा शो से बाहर?
अनुज कपाड़िया पाखी को अपने घर में रखने को राजी हो गया है और दूसरी तरफ वनराज को जब इस बारे में पता चलता है तो उसके गुस्से का ठिकाना नहीं रहता। वह कपाड़िया हाउस में जाकर हंगामा कर देगा। इस सबके बीच लगातार अनुज का स्क्रीन टाइम घटाए जाने पर फैंस सोशल मीडिया पर अनुज से दूसरा शो ढूंढने की बात कह रहे हैं कि क्योंकि उन्हें लग रहा है कि जिस तरह धीरे-धीरे मालविका को शो से निकाल दिया गया वैसी ही शायद अनुज को शो भी शो से हटा दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here