अब IDEA का ये धमाकेदार प्लान, अनलिमिटेड कॉल, डाटा और भी बहुत कुछ

0
539

रिलाइंस ज‌ियो की कमर तोड़ने के ल‌िए आईड‌ियो ने ऐसा धमाकेदार प्लान लांच क‌िया है ज‌िसमें आपको बेहद कम रकम में इतना डाटा म‌िलेगा क‌ि आप खर्च नहीं कर पाओगे।

ADVT

आइडिया ने अपने कस्टमर्स के लिए नया प्लान लाँच किया है। जिसमें प्री-पेड यूजर्स को 84 दिन के लिए 126 जीबी मिल रहा है।

प्लान की कीमत 697 रुपये है। जिसमें 84 दिनों तक हर दिन 1.5 जीबी डेटा के साथ लोकल-एसटीडी अनलिमिटेड कॉल मिलेगी।

कंपनी इस प्लान में अमलिमिटेड रोमिंग कॉलिंग भी दे रही है। लांच होते ही आइडिया के इस प्लान से टेलीकॉम बाजार में हलचल मचा दी है।

आइडिया सेल्यूलर की वेबसाइट पर इस प्लान की जानकारी दी गई है।

यह प्लान आप क‌िसी रिचार्ज शॉप से या फ‌िर ऑनलाइन भी रिचार्ज कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here