अमेरिका ने बनाया प्लान, उत्तर कोरिया के आसमान पर उड़ाए बॉम्बर

0
102

 

ADVT

वाशिंगटन। उत्तर कोरिया के लगातार परमाणु परीक्षण के चलते उसके और अमेरिका के बीच तनाव दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। किम जोंग उन ने कई बार अमेरिका पर हमला किए जाने तक की धमकी भी दे डाली है। कुछ हफ्ते पहले उत्तर कोरिया ने अपना छठा परमाणु परीक्षण किया था। साथ ही उसने दो मिसाइलें भी दागी, जो जापान के ऊपर से गुजरी थीं। मंगलवार को दो अमेरिकी बॉम्बर विमानों ने कोरियन प्रायद्वीप के ऊपर उड़ान भरी। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया की किसी भी हरकत से निपटने के लिए वरिष्ठ अमेरिकी रक्षा अधिकारियों के साथ बैठक की थी। बुधवार को दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने जानकारी दी कि दो अमेरिकी बॉम्बर विमानों ने गुआम से उड़ान भरी थी। उन्होंने बताया कि कोरियन सीमा में शामिल होने वाले दोनों बॉम्बर हवा से जमीन पर हमला करने वाली मिसाइलों से लैस थे। उल्लेखनीय है कि प्योंगयांग ने अगस्त में गुआम को तबाह करने की धमकी दी थी। उत्तर कोरिया इस साल अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों को ताक पर रखकर अब तक 6 परमाणु परीक्षण कर चुका है। जिसे लेकर तमाम देश उसपर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ हफ्ते पहले उत्तर कोरिया ने दावा किया था कि उसने शक्तिशाली हाइड्रोजन बम का सफल परीक्षण कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here