मैनचेस्टर : इंग्लैंड के वनडे और टी20 कप्तान इवान मोर्गन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के संकेत दिए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एवन मोर्गन ने न सिर्फ कप्तानी से बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से भी संन्यास लेने के संकेत दिए हैं।वह कल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इंग्लैंड के कप्तान को बार-बार चोट लगने और मैचों में बेहतर प्रदर्शन नहीं करने के कारण मानसिक दबाव में हैं, जिसके कारण उन्होंने क्रिकेट से दूर रहने का फैसला किया है। मीडिया से मिली ख़बरों के मुताबिक़ मॉर्गन ने ये भी बताया कि उनके लिए इंग्लैंड की टीम पहले है।
इंग्लैंड के कप्तान ने टीम के लिए यादगार सेवाएं दीं। माना जा रहा है कि एवन के रिटायरमेंट की जगह जोस बटलर ले सकते हैं। बताते चलें कि एवन मोर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम ने 2019 वर्ल्ड कप जीता है।


















