इटली के माउंट एटना में जवालामुखी विस्फोट के कहर वाले नज़ारे

0
64

इटली में दुनिया के सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक माउंट एटना में विस्फोट में लावा, धुआं और राख निकल कर आकाश में फैर गया है। इमरजेंसी को देखते हुए सिसिली में कैटेनिया हवाई अड्डे को बंद करना पड़ा है।

ADVT

नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर जियोफिजिक्स एंड ज्वालामुखी के मुताबिक़ इटली का इस ज्वालामुखी से निकली राख और धुएं का ढेर आकाश में 8 से 10 किमी तक फैल गया है। माउंट एटना के इस ज्वालामुखी के दक्षिण-पूर्वी क्रेटर की ऊंचाई छह महीने में बढ़कर समुद्र तल से 3357 मीटर यानी 11,041 हजार फीट हो चुकी है।

माउंट एटना के इस ज्वालामुखी ने रौद्र रुप धारण कर लिया है। दूर दूर तक आसमान की तरफ देखने पर सिर्फ राख और धुआ नजर आ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here