इस देश में कौड़ियों के मोल मिलता है घर

0
146

आज के दौर में घर खरीदना सपने जैसा लगता है. सबका सपना होता है कि एक खुद का आशियाना हो. मौजूदा दौर में महंगाई के बोझ तले कम ही लोग हैं, जो अपने इस सपने को साकार कर पाते हैं, लेकिन इटली के लोगों को लिए वहां की सरकार ने ऐसी घोषणा की है, कि उसकी चर्चा दुनिया भर में हो रही है.

ADVT

जी हां, इटली में सरकार लोगों को महज 72 रूपये में घर दे रही है. खबरों के मुतबिक इटली के गांगी, सिसिली, केरेगा लिगर, पिडमॉन्ट और लेके नी मार्सी जैसे कुछ इलाकों में केवल 72 रुपए देकर घर खरीदा जा सकता है.

हालांकि इस योजना और इतने कम पैसों के बावजूद इन घरों को खरीदने के लिए कोई तैयार नहीं है.

इस मामले में लोगों का कहना है कि इन इलाकों को भुतहा और खराब किस्मत वाली जगह के तौर पर देखा जाता है. ये शहर अपनी भूतहा पहचान के लिए जाने जाते हैं.

कहा जाता है कि यहां रहने के कारण लोगों को रोजगार नहीं मिलता और जिनके पास रोजगार होता है, वो भी परेशान ही रहते हैं.

यहां अक्सर कई तरह के नेचुरल डिजास्टर भी आते रहते हैं और कई बार तो लोगों का अपहरण भी कर लिया जाता है. बहुत से लोग तो डर के मारे यहां रहना पसंद नहीं करते.

इस मामले में इटली के मेयर ने स्वंय बताया कि हम लोगों के रहने के लिए महज 72 रुपए यानी कि 1 यूरो की कीमत में घर दिया जा रहा है.

हालांकि इसके साथ ही मेयर साहब ने ये शर्त भी जोड़ दी है कि घर खरीदने वाले को इसे रिनोवेट करवाना होगा, जिसकी कुल लागत लगभग 18 लाख रुपए होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here