उत्तर कोरिया पर जिनपिंग से बात करेंगे ट्रंप

0
142

प्योंगयांग के परमाणु हथियारों के सबसे बड़े परीक्षण के बाद उत्तर कोरिया के कारण पैदा हुईं सुरक्षा संबंधी चुनौतियों पर चर्चा के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने चीनी समकक्ष शी जिनपिंग से बात करेंगे. यह जानकारी व्हाइट हाउस ने दी है.

ADVT

उत्तर कोरिया ने रविवार को कहा कि उसने हाइड्रोजन बम का विस्फोट किया है. उसने अपने इस छठे एवं सबसे शक्तिशाली परमाणु परीक्षण को सफल बताया. उत्तर कोरिया के इस परीक्षण की वैश्विक निंदा हुई और अमेरिका की ओर से कड़े प्रतिबंध लगाने की बात कही गई.

ट्रंप की शी से बातचीत उत्तर कोरिया के कारण पैदा होने वाले संकट के मुद्दे पर वैश्विक नेताओं तक पहुंच बनाने के प्रयासों का हिस्सा है.

उत्तर कोरिया के हालिया परमाणु परीक्षण के बाद दोनों नेताओं के बीच की यह पहली फोन कॉल होगी. उत्तर कोरिया ने अपनी बैलिस्टिक मिसाइल को परमाणु हथियारों से लैस करने की धमकी भी दी थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here