उन्नाव में एक पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रदेश में जीका वायरस का खौफ

0
199

उत्तर प्रदेश में जीका वायरस संकट गहराता जा रहा है। अभी तक इस वायरस का संक्रमण कानपुर शहर तक सिमित था. लेकिन जीका वायरस को लेकर अब उन्नाव जिले से खबर आ रही हैं।जीका वायरस के मरीज़ अब धीरे-धीरे अन्य राज्यों में भी बढ़ते जा रहे हैं। क्योंकि कानपुर के बाद कनौज और लखनऊ के बाद उन्नाव में भी एक मरीज इस वायरस से संक्रमित पाया गया है। उनाव जिले में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। संक्रमित व्यक्ति का तीन दिन पहले सैंपलिंग हुई थी।

ADVT

सीएमओ डॉ सत्य प्रकाश ने संक्रमित व्यक्ति के बारे में बताया कि उन्नाव जिले का रहने वाला एक निवासी का जीका वायरस जांच के बाद पॉजिटिव पाया गया है। सीएमओ ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति कानपुर की एक फैक्ट्री में काम करता है, जहां उसका सैंपल लिया गया था और रिपोर्ट आज आई है। रिपोर्ट में जीका वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद उसे जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।

सीएमओ डॉ. सत्यप्रकाश ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति के परिजनों के साथ मरीज के घर से सौ मीटर दायरे में रहने वाले सौ लोगों की सैंपलिंग कराई जाएगी, वहीं व्यक्ति को जीका वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद गंगाघाट नगर पालिका ने फागिंग कराने के साथ एंटीलार्वा का छिड़काव करवाया। ताकि इस महामारी को बढ़ने से रोका जा सके।

बीते बुधवार को सीएम योगी ने कानपुर में ‘इण्टीग्रेटेड कण्ट्रोल एण्ड कमाण्ड सेण्टर’ (जीका वायरस) का निरीक्षण किया था। उन्होंने कहा था,‘‘ जीका वायरस की रोकथाम के लिए और तेजी से कार्य करना होगा। इस बीमारी से बचाव हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार कर जागरूकता लायी जाए, जिससे लोगों में भय न होने पाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here