उमरान मलिक को T20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं मिलेगा मौका

0
256

उमरान ने अपनी स्पीड से कई दिग्गजों को अपना दीवाना बनाया है और अब इन दिग्गजों को लगता है कि जम्मू कश्मीर के इस तेज गेंदबाज को आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में मौका मिलना चाहिए।

ADVT
युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) अपनी स्पीड की बदौलत हाल के समय में सुर्खियों में छाए हुए हैं। आईपीएल 2022 से अपनी रफ्तार को लेकर चर्चा में आए उमरान को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में पहली बार शामिल किया गया है। हालांकि नई दिल्ली में खेले गए पहले टी20 में उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला था, जहां टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। उमरान ने अपनी स्पीड से कई दिग्गजों को अपना दीवाना बनाया है और अब इन दिग्गजों को लगता है कि जम्मू कश्मीर के इस तेज गेंदबाज को आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में मौका मिलना चाहिए। हालांकि टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री इसके पक्ष में नहीं हैं। उन्होंने कहा है कि उमरान को टी20 वर्ल्ड कप 2022 टीम में चुनना जल्दबाजी होगी।शास्त्री ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में कहा, ‘नहीं, अभी टी20 वर्ल्ड कप में नहीं। उमरान को अभी और तैयार करें। उसे टीम के साथ जरूर ले जाएं। अगर हो सके तो उमरान को 50 ओवर का क्रिकेट या टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका दें। उसे टेस्ट टीम के साथ तैयार करें और फिर देखें कि वह किस तरह से ढल रहा है।’ वहीं, न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि उन्हें हर समय भारतीय टीम के साथ रहना चाहिए, भले ही वह टीम में न हों। मुझे लगता है कि उनका टाइम आएगा।’

उमरान ने हाल में आईपीएल 2022 में अपनी तेज रफ्तार के चलते काफी सुर्खियां बटोरीं हैं। उन्होंने 14 मैचों में 22 विकेट चटकाए थे। उनकी फास्ट बॉलिंग को देखकर क्रिकेट के कई दिग्गजों ने उनकी जमकर तारीफ की है। आईपीएल 2022 में उमरान ने 157 किमी प्रति घंटा की स्पीड से एक गेंद फेंकी थी। इसके बाद उनकी तुलना शोएब अख्तर से की जाने लगी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here