एक ही फ्रेम में नज़र आएंगे अब किंग खान और भाईजान

0
260

सलमान खान और शाहरुख खान के फैंस उन्हें एक साथ देखना चाहते हैं। जल्दी ही इन चाहने वालों की ये ख्वाहिश पूरी होने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ ये दोनों सुपरस्टार एक बार फिर एक बड़ी ऐक्शन फिल्म में साथ नजर आ सकते हैं।

ADVT

इससे पहले ये दोनों फिल्म ‘जीरो’ के एक गाने में नजर आए थे। रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक़ दोनों सितारे जल्द ही एक ऐसी ऐक्शन फिल्म में नजर आएंगे जिसमें उनके किरदार लार्जर देन लाइफ बताये जा रहे हैं।

इस फिल्म इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म बताया जा रहा है। इससे पहले ये दोनों सुपरस्टार राकेश रोशन की फिल्म ‘करण अर्जुन’ में नजर आए थे जो यादगार सुपरहिट रही थी। इस एक्शन फिल्म को आदित्य चोपड़ा प्रड्यूस करने जा रहे हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की स्क्रिप्ट और डायलॉग लिखे जा रहे हैं। माना जा रहा है कि साल 2023 के अंत या 2024 के शुरुआत में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है। यह भी बताया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए दोनों खान ने अपनी डेट्स भी निकाल कर रखी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here