एलोवेरा की खूबिया किसी जादुई उपचार की तरह हैं। ये एक बेहतरीन स्किन सुरक्षा कवर होने के साथ ज़बरदस्त मॉइस्चराइजर भी है। त्वचा को नरम मुलायम और ग्लोइंग बनाये रखने में इसकी टक्कर का कोई दूसरा प्रोडक्ट नहीं।
एंटी-बैक्टीरियल तथा एंटीफंगल खूबियों वाले एलोवेरा में टैनिंग से लड़ने की भी कला है। एलोवेरा फेस मास्क का प्रयोग आपको कुदरती देखभाल के साथ लम्बे समय तक पार्लर के महंगे खर्च से भी निजात दिलाता है।
नेचुरल एलोवेरा में नींबू का रस मिक्स करें और इसे छोटे क्यूब में जमा दें। गर्मी में इसे एक बार साफ त्वचा पर लगाए और ताज़गी के साथ निखार महसूस करें।
इसके अच्छे इफेक्ट के लिए शहद और हल्दी में एलोवेरा जेल मिलाएं। इस पेस्टसाफ़ चेहरे 20 मिनट के लिए लगाएं। अब इसे सादे पानी से धो लें। सप्ताह में एक बार इसका इस्तेमाल आपको चमकदार त्वचा का मालिक बना देगा।
एलोवेरा जेल में मसूर की दाल का पाउडर मिला लें। इसके टमाटर का रस मिलकर पैक की तरह 15 मिनट तक चेहरे पर लगाए और ठंडे पानी से धो लें।















