ओवल में आज इंग्लैंड के साथ खेलेगी टीम इंडिया

0
201

आज से भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। सीरीज़ का पहला मैच ओवल के मैदान पर शाम साढ़े पांच बजे से प्रारम्भ होगा। भारत ने टी-20 सीरीज में जबरदस्त वापसी करते हुए 2-1 से सीरीज पर जीत दर्ज की है।

ADVT

टीम इंडिया का लक्ष्य इंग्लैंड से तीन मैचों की वनडे सीरीज जीतना है। वैसे तो फोकस टी-20 विश्व कप पर है। बावजूद इसके यह सीरीज रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, शिखर धवन जैसे बल्लेबाजों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

रिकॉर्ड की बात करें तो भारत ने वनडे में इंग्लैंड से अब तक 10 सीरीज जीती हैं। इंग्लैंड की धरती पर भारत को तीन सीरीज में ही जीत मिली है। भारत को अंतिम बार इंग्लैंड में आठ साल पहले 2014 में 3-1 से जीत हासिल हुई थी।

वनडे में भारत और इंग्लैंड के रिकॉर्ड पर एक नज़र

कुल मैच: 103
भारत ने जीते : 55
इंग्लैंड ने जीते : 43
जिनका कोई नतीजा नहीं निकला: 03
टाई: 02

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here