कपिल शर्मा के शो में गोविंदा ने बताई घर की बात, कहा- नौकर भी नहीं मानते मेरी बात

0
919

नई दिल्ली| कपिल शर्मा के शो में आज यानि रविवार को गोविंदा अपने परिवार के साथ आने वाले हैं। शो की कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं। अब ऐसा ही एक वीडियो है जिसमें गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता अपने परिवार को लेकर कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं। वीडियो में आप देखेंगे कि कपिल, सुनीता से पूछते हैं कि जब आपकी सर से लड़ाई होती है तो क्या आप बाजार जाकर इनके क्रेडिट कार्ड से तब-तब शॉपिंग करते हैं जब तक कि सर सॉरी नहीं बोल देते।

ADVT

कपिल के इस सवाल पर सुनीता कहती हैं, इनके पास एक भी क्रेडिट कार्ड नहीं रहता है। सारे कार्ड मैं अपने पास ही रखती हूं।

इसके बाद गोविंदा कहते हैं, ‘घर में नौकर लोग आपस में डिस्कस करते हैं तो वो कहते हैं कि मेम साहब से जाकर पूछो, वहीं सब कुछ करती हैं…अरे साहब का क्या है वो तो बस ऐसे ही।’

इसके बाद सभी जोर-जोर से हंसने लगते हैं। शो में कपिल ने सुनीता के साथ दोबारा शादी की रस्में निभाई हैं। दरअसल, गोविंदा और सुनीता की तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें गोविंदा, सुनीता की मांग में सिंदूर भर रहे हैं। इस दौरान सुनीता ने रेड एंड गोल्डन कलर का हैवी सूट पहना है और इसमें वो बिल्कुल दुल्हन जैसी लग रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here