करोड़ों ग्राहकों को SBI का झटका, आपके बचत खाते पर चलाई कैंची

0
441

नई दिल्ली| देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने बुधवार को बचत खातों के साथ-साथ फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंट्रेस्ट रेट में कटौती की है। बैंक ने एक लाख रुपये तक की डिपॉजिट वाले बचत खातों पर इंट्रेस्ट रेट को 3.5% से घटाकर 3.25% कर दिया है। नई दरें एक नवंबर से लागू होंगी। वहीं, एसबीआई ने एक साल से लेकर दो साल तक के एफडी पर इंट्रेस्ट में 10 आधार अंकों की कटौती की है, जो 10 अक्टूबर से ही लागू हो जाएंगी।
इससे पहले, एसबीआई ने एक लाख रुपये से ऊपर डिपॉजिट वाले खातों के इंट्रेस्ट रेट को रीपो रेट से जोड़ने की घोषणा की थी। वर्तमान में यह 3% है। एसबीआई ने सेविंग अकाउंट तथा फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंट्रेस्ट में कटौती के पीछे सिस्टम में पर्याप्त तरलता का हवाला दिया। बैंक ने एक लाख रुपये से ऊपर की डिपॉजिट वाले सेविंग अकाउंट पर इंट्रेस्ट रेट को यथावत रखा है।
एसबीआई ने कहा, ‘सिस्टम में पर्याप्त तरलता के मद्देनजर, एसबीआई ने बचत खातों पर इंट्रेस्ट रेट को 3.50% से घटाकर 3.25% करने की घोषणा की है, जो एक नवंबर, 2019 से लागू होगी।’

ADVT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here