कावड़ियों की देखरेख करेंगी 23 मेडिकल टीमें

0
146

बस्ती, उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में कावड़ियों की सुरक्षा के लिए 23 मेडिकल की टीमें लगाई जाएंगी।

ADVT

मंगलवार को आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कावंड़ियों की देखरेख के लिए 24 से 27 जुलाई के बीच बस्ती-अयोध्या सीमा से भदेश्वर नाथ मंदिर तक 23 मेडिकल टीमें लगाई जाएंगी। इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। इस टीम में चिकित्सक के साथ-साथ पैरामेडिकल स्टाफ भी मौजूद रहेंगे। टीम के साथ आवश्यक दवाएं व मरहम पट्टी का पूरा सामान मौजूद रहेगा।

इन टीमों की निगरानी स्वास्थ विभाग के आला अधिकारी करते रहेंगे। इसके साथ-साथ 3 मोबाइल टीम लगाई जाएंगी जो रास्ते में रह कर रोगों का इलाज करते रहेंगे। इसके अलावा दो मेडिकल मोबाइल और 108 एंबुलेंस भी 24 घंटे सक्रिय रखा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here