कोरोना के मामलों में आया 41फीसद का उछाल

0
122

देशभर में आज कोरोना के नए मामलों में फिर से तेज़ी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में 5,233 नए केस सामने आये हैं। इससे पहले ये संख्या 3,714 थी। पिछले 24 घंटों में कोरोना के कारण 7 लोगों की मौत हुई है। आंकड़ों के मुताबिक़ बीते रोज़ की तुलना में कोरोने के केस लगभग 41% बढ़े हैं।

ADVT

देश में 28, 857 सक्रिय मामलों के साथ अब तक कुल 4,31,90,282 केस सामने आए है। इस बीच अब तक कोरोना से कुल 4,26,36,710 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। जबकि पिछले 24 घंटे में ठीक होने वालों की संख्या 3345 है।

अब तक कोरोना के कारण देश में मरने वालों की संख्या 5,24,715 पहुँच गई है। देशभर में 194.43 करोड़ वैक्सीन की खुराक राष्ट्रव्यापी वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 11,67,037 डोज लगाई गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here