कोविड टीकाकरण में दो अरब 91 लाख से अधिक टीके लगे

0
137

नयी दिल्ली,  देशभर में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत दो अरब 91 लाख से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं।

ADVT

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को यहां बताया कि सुबह सात बजे तक दो अरब 91 लाख 91 हजार 969 टीके दिये जा चुके हैं।

मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 21 हजार 566 नये मरीज सामने आयें हैं। इनके साथ ही, देश में कोरोना रोगियों की संख्या एक लाख 48 हजार 881 हो गयी है।

यह संक्रमित मामलों का 0.34 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 4.25 प्रतिशत हो गयी है।

मंत्रालय के अनुसार इसी अवधि में 18 हजार 294 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल 4 करोड़ 31 लाख 50 हजार 434 रोगी कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.46 प्रतिशत है।

देश में पिछले 24 घंटे में पांच लाख सात हजार 360 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 87 करोड़ 11 लाख 60 हजार 846 कोविड परीक्षण किए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here