राजधानी लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र में अपहरण करने आए छह बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ कर दबोच लिया। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसे इलाज के लिए लोहिया अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस के अनुसार अंकित गुप्ता निवासी मुंशी पुलिया का अपहरण करने के लिए पांच बदमाश इंडिका कार से आए थे। मुखबिर से सूचना मिलते ही फैजीपुर थाना गाजीपुर कल्याण अपार्टमेंट में बदमाशों को पुलिस ने घेर लिया। मुठभेड़ के दौरान गुड्डू गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि सनी सोनकर, विनोद शर्मा, रवि, विनोद, राजीव श्रीवास्तव को पुलिस ने दबोच लिया।
पुलिस के अनुसार अंकित गुप्ता खनन का कारोबार करते हैं। पुलिस को इनके पास से एक रिवाल्वर, पांच तमंचे व एक कार बरामद हुई है। एसएसपी दीपक कुमार के अनुसार बड़े व्यापारी का अपहरण कर करोड़ों की फिरौती मांगने का प्लान था। पूरे जिले की फोर्स अलर्ट कर दिया गया है। घायल बदमाश को इलाज के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।आ
 
			



