गुजरात चुनाव से पहले हार्दिक पटेल ने किया पार्टी से किनारा

0
122

गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। हार्दिक ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफे की जानकारी खुद ट्वीट करके दी है।

ADVT

हार्दिक पटेल ने हिंदी, अंग्रेजी और गुजराती में अपने इस्तीफे का पत्र ट्वीट करते हुए लिखा- ‘आज मैं हिम्मत करके कांग्रेस पार्टी के पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं। मुझे विश्वास है कि मेरे इस निर्णय का स्वागत मेरा हर साथी और गुजरात की जनता करेगी। मैं मानता हूं कि मेरे इस कदम के बाद मैं भविष्य में गुजरात के लिए सच में सकारात्मक रूप से कार्य कर पाऊंगा।’

गुजरात में विधानसभा चुनाव में कुछ ही महीने बचे हैं। पिछले कुछ अरसे से पार्टी से नाराज़ हार्दिक पटेल लगातार राज्य के नेताओं और हाईकमान पर सवाल उठा रहे थे। ऐसे समय में हार्दिक पटेल के इस्तीफे ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है।

हार्दिक पटेल ने राज्य इकाई के नेताओं पर आरोप लगाया था कि वे चाहते हैं कि मैं कांग्रेस छोड़ दूं। हार्दिक पटेल के मुताबिक़ वह कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जरूर हैं लेकिन उन्हें कोई जिम्मेदीरी नहीं दी गई है और लगातार नेता उन्हें किनारे लगाने में लगे हैं। यही नहीं उनका कहना था कि कांग्रेस राज्य में बेहद कमजोर है और चुनाव जीतने की स्थिति में फिलहाल नजर नहीं आती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here