बिहार: RRB-NTPC परीक्षा को लेकर बिहार में छात्रों का विरोध प्रदर्शन बढ़ गया है। इन छात्रों द्वारा आज बिहार में बंद है जिसे कई राजनीतिक पार्टियों का समर्थन मिल रहा है। इस बीच एक वीडियो जारी कर खान सर ने छात्रों से अपील की है कि वे विरोध प्रदर्शन में हिस्सा ना लें। खान सर ने कहा कि उनकी मांगों को सरकार के सामने रखा गया है।
छात्रों द्वारा बिहार बंद के तहत आरआरबी एनटीपीसी परिणामों में कथित धांधली को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है। रेलवे की तरफ से आश्वासन दिया गया है कि छात्रों की समस्याओं को हल करने के लिए कमेटी बनाई है। उनकी मांगों को सुना जाएगा।
खान सर ने बताया- ”रेल मंत्री भी इस बात से सहमत हैं कि 20 गुना ज्यादा रिजल्ट देंगे। नंबर रिपीट नहीं होंगे और 3.5 लाख बच्चों को और जोड़ा जाएगा। खान सर ने आगे कहा “हिंसा के चलते हमलोग शिक्षा माफिया कहलाएंगे, इसलिए किसी भी तरह की हिंसा ना करेंं. सरकार ने सुझाव मांगे है, उनके सामने मांगे रखी गई है। सरकार ने इसके लिए कमेटी भी बनाई है।”