पिछले तीन माह के दौरान सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में खूंखार आतंकियों के लगातार ढेर होने पर जम्मू कश्मीर पुलिस के डीजीपी डा. एसपी वैद ने चुटकी लेते हुए कहा कि सुना है लश्कर में कमांडर की वेकेंसी है।
गौरतलब है कि दुर्दांत आतंकी अबू इस्माइल के मारे जाने के बाद लश्कर-ए-तैयबा ने जीनत-उल-इस्लाम को अपना कमांडर घोषित किया है। इसी पर डीजीपी ने आतंकियों पर चुटकी ली।बता दें कि पाकिस्तानी आतंकी अबू इस्माइल से पहले सुरक्षा बलों ने लश्कर कमांडर अबू दुजाना को भी मार गिराया था।
जीनत लश्कर का पहला ऐसा कमांडर है, जो कश्मीर का ही रहने वाला है। जीनत दक्षिणी कश्मीर के शोपियां के सुगन जानीपुरा का रहने वाला है। उसे विस्फोटक सामग्री तैयार करने में महारत है। 23 फरवरी, 2017 को शोपियां में हुए हमले में जीनत प्रमुख आरोपी था। इस हमले में तीन सैन्य जवान और तीन महिलाओं की मौत हो गई थी।


















