डब्ल्यूएचओ ने युगांडा को मंकीपॉक्स परीक्षण किट दान की

0
266

कंपाला,  विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने अफ्रीकी देश युगांडा को मंकीपॉक्स बीमारी से निपटने में मदद के लिए 2,400 मंकीपॉक्स परीक्षण किट दान में दी हैं।

ADVT

डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि योनस तेगेगन वोल्डेमरियम ने मंगलवार को युगांडा के स्वास्थ्य मंत्री रूथ एकेंग को किट सौंपते हुए कहा कि डब्ल्यूएचओ युगांडा की परीक्षण क्षमता को मजबूत करने मदद के लिए प्रतिबद्ध है।

स्वास्थ्य मंत्री ने परीक्षण कीट दान के लिए डब्ल्युएचओ का आभार जताया।

उल्लेखनीय है कि डब्ल्यूएचओ 23 जुलाई को मंकीपॉक्स के प्रकोप को अंतरराष्ट्रीय चिंता का सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित कर चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here