डांस इण्डिया डांस में सीज़न 5 के सरताज बने नोबोजित

0
243

टीवी रिऐलिटी शो डांस इंडिया डांस जूनियर के पांचवे सीजन में विजेता नोबोजित ने सबका दिल जीत लिया है। रिऐलिटी शो डांस इंडिया डांसके पांचवे सीजन का नतीजा नोबोजित के नाम रहा। इस शो के साथ डीआईडी के 13 साल पूरे हो गए हैं।डांस इंडिया डांस की शुरुआत 2009 में हुई थी। तबसे इस कार्यक्रम के ज़रिये देश को एक से एक प्रतिभाएं मिली हैं।
इस बार शो में 15 कंटेस्टेंट्स शामिल हुए थे जिन्होंने अपने बेहतरीन डांस से सभी का दिल जीता। यह डांस रिऐलिटी शो करीब 3 महीने चला।

ADVT

फ़ाइनल में 26 जून को होने वाले फैसले में नोबोजित इसके विजेता घोषित हुए। इस दौरान फिल्म ‘जुग जुग जियो’ की टीम की ओर से अनिल कपूर, कियारा आडवाणी, वरुण धवन, प्राजक्ता कोली और मनीष पॉल भी मौजूद रहे।

इस डांसिंग टीवी रिऐलिटी शो में नोबोजित शुरू से ही दर्शकों में काफी पॉपुलर हो गए थे। जज के तौर पर यहाँ रेमो डिसूजा, सोनाली बेंद्रे, मॉनी रॉय जैसे सिलेब्रिटीज शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here