दुनिया का सबसे अधिक प्रदूषित शहर है दिल्ली, टॉप 10 में भारत की ये 3 जगहें शामिल

0
270

नई दिल्ली, राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर चिंता का बड़ा कारण बन गया है। ठण्ड की शुरुआत के साथ ही दिल्ली-एनसीआर धुंध की मोटी चादर में आ गया है। दिल्‍ली-एनसीआर के ज्‍यादातर इलाकों में कुछ मीटर दूर के बाद साफ दिखाई नहीं दे रहा है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने 499 AQI को गंभीर श्रेणी का बताया है। सीपीसीबी ने सरकारी और निजी कार्यालयों और अन्य प्रतिष्ठानों को सलाह दी है कि वे वाहन के उपयोग को कम से कम 30 प्रतिशत कम करें।

ADVT

इस दौरान स्विट्जरलैंड स्थित जलवायु समूह IQAir की वायु गुणवत्ता और प्रदूषण शहर ट्रैकिंग सेवा ने दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट जारी है की है जिसमें तीन शहर भारत के हैं। इस लिस्ट में पाकिस्तान के शहर भी शामिल हैं।

इस सूची में दिल्ली 556 AQI के साथ टॉप पर है। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर कोलकाता है। छठे स्थान पर और मुंबई है। सबसे खराब एक्यूआई वाले शहरों में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान का लाहौर है।

IQAir के मुताबिक़ सबसे अधिक प्रदूषण वाले 10 शहर

दिल्ली, भारत (AQI: 556)
लाहौर, पाकिस्तान (AQI: 354)
सोफिया, बुल्गारिया (AQI: 178)
कोलकाता, भारत (AQI: 177)
जाग्रेब, क्रोएशिया (AQI: 173)
मुंबई, भारत (AQI: 169)
बेलग्रेड, सर्बिया (AQI: 165)
चेंगदू, चीन (AQI: 165)
स्कोप्जे, उत्तरी मैसेडोनिया (AQI: 164)
क्राको, पोलैंड (AQI: 160)

दिल्ली में भी प्रदूषण से सख्त परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने लोगों को घर से बाहर जाने से बचने की सलाह दी है। सीपीसीबी ने शुक्रवार को कहा कि सरकारी और निजी कार्यालयों और अन्य प्रतिष्ठानों को सलाह दी जाती है कि वे वाहन के उपयोग को कम से कम 30 प्रतिशत कम करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here