गायक बप्पी लाहिड़ी नहीं रहे। उनकी उम्र 69 वर्ष थी और मृत्यु की जानकारी ट्विटर पर न्यूज एजेंसी पीटीआई द्वारा दी गई। बप्पी लाहिड़ी को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां डॉक्टरों ने उनके निधन की पुष्टि की है।
प्रधानमंत्री ने उनके योगदान और ज़िंदादिली को को याद करते हुए उनके बारे में ट्वीट किया है और अपनी संवेदना व्यक्त की है। बप्पी लाहिड़ी के निधन की खबर से पूरे फिल्म जगत में शोक की लहर है।
पिछले साल अप्रैल में डेल्टा वेरिएंट के प्रसार के दौरान उन्हें कोरोना संक्रमण हुआ था जिसके बाद उन्होंने रिकवर भी कर लिया था। अपने करियर में उन्होंने कई हिट गानें गाये जिसमें ‘चलते चलते’, ‘डिस्को डांसर’ और ‘शराबी’ जैसे कई नाम शामिल हैं।


















