न्यूजीलैंड में कोरोना संक्रमण के इतने नये मामले दर्ज

0
171

वेलिंग्टन, न्यूजीलैंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,241 नये मामले सामने आये हैं, ये सभी स्थानीय रूप से संचारित मामले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।

ADVT

न्यूजीलैंड में पिछले एक हफ्ते से स्थानीय रूप से संचारित मामले औसत 9,984 रहे हैं। मंत्रालय ने इस दौरान 761 कोरोना मरीजों के अस्पतालों में उपचाराधीन होने की भी जानकारी दी है। इनमें से 15 मरीज गहन चिकित्सा विभाग में भर्ती हैं। इस दौरान 29 मौतें भी सामने आई हैं।

इसके अलावा, देश में कोरोना के 308 मामले ऐसे हैं, जो विदेशों से आए संक्रमित लोगों में पाये गये हैं।

हाल के दिनों में यहां मामलों की संख्या में उछाल को देखते हुए मंत्रालय ने लोगों से अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है जैसे कि लोगों के बीच हमेशा मास्क पहनकर रहना, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना इत्यादि।

न्यूजीलैंड वर्तमान में कोविड-19 सुरक्षा ढांचे के ऑरेंज सेटिंग्स के तहत आ रहा है, जहां सार्वजनिक सभाओं में लोगों की उपस्थिति की कोई सीमा नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here