पहले अश्वेत ऑस्कर विजेता एक्टर सिडनी पोइटियर का निधन

0
107

हॉलीवुड अभिनेता सिडनी पोइटियर का निधन हो गया है। सिडनी 94 बरस के थे। ये जानकारी बहामियन विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने दी। सिडनी पहले अश्वेत अभिनेता थे जिन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिला था।

ADVT

50 और 60 के दशक में जब अमेरिका में नस्लवाद को लेकर तनाव की स्थिति थी उस वक्त सिडनी पोइटियर ने कट्टरता और रूढ़िवाद को चुनौती देने वाले प्रोजेक्ट पर काम किये। सिडनी ने नागरिक अधिकार आंदोलन के दौरान एक पीढ़ी को प्रेरित किया। साल 1967 में आई ‘गेस हूज कमिंग टू डिनर’ और ‘इन द हीट ऑफ द नाइट’ उनके यादगार शाहकार हैं।अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ट्वीट कर शोक जताया। उन्होंने लिखा- ‘अपनी दमदार भूमिकाओं और विलक्षण प्रतिभा के धनी सिडनी पोइटियर ने हमें एक साथ लाने के लिए सिनेमा की शक्ति का खुलासा किया। उन्होंने अभिनेताओं की एक पीढ़ी के लिए दरवाजे खोले। मिशेल और मैं उनके परिवार और प्रशंसकों को प्यार भेजते हैं।‘ अभिनेता सिडनी पोइटियर के निधन पर कई जानी-मानी हस्तियों ने दुख व्यक्त किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here