पीके ने बताया कि कौन है भाजपा का सबसे ताकतवर चेहरा

0
158

हर दिन किसी न किसी बयान के साथ चर्चा में आने वाले प्रशांत किशोर इस समय सबसे ताकतवर नेता को लेकर दिए बयान पर सुर्खियों में हैं।

ADVT

चुनाव रणनीतिकार पीके ने एबीपी न्यूज के खास शो प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिन सवालों का जवाब दिया उनमें से एक है भाजपा का सबसे ताकतवर चेहरा कौन? इस शो में प्रशांत किशोर से इस भाजपा, कांग्रेस और जेडीयू को लेकर कई तरह के सवाल किए गए। इस दौरान रैपिड फायर राउंड में जब प्रशांत किशोर से पूछा गया कि मोदी के बाद बीजेपी का सबसे सफल नेता कौन हो सकता है? तो उनका जवाब था उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह। उन्होंने कहा कि, आज की तारीख में तो अमित शाह ही ऐसे नेता लगते हैं। पीके से पूछे गए सवाल में दिए जाने वाले विकल्प में योगी आदित्यनाथ का नाम भी शामिल था।

शो में जब प्रशांत किशोर के कांग्रेस में न की बात की गई तोऔर उनसे सवाल किया गया कि, क्या वो पार्टी में महासचिव का पद चाह रहे थे? इस सवाल पर उनका जवाब था- कि उन्होंने कांग्रेस में कुछ जरूरी बदलावों का सुझाव दिया था जो पार्टी ने नहीं माना।

अपने नेता बनने पर प्रशांत किशोर ने बताया कि वो जनता से संवाद स्थापित करना चाहते हैं, जिसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।

अपने नेता बनने के सवाल पर पीके ने कहा कि, मैं बिहार में पदयात्रा निकालने जा रहा हूं, जिसके बाद ही फैसला लिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि मैंने पश्चिम बंगाल चुनाव के नतीजों के बाद बताया था कि मैं चुनावी रणनीतिकार का काम नहीं करूंगा। साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने एक साल का वक्त लिया। जिसके बाद अब तय किया है कि अपने राज्य बिहार में जाकर वहां पर एक प्रयास करें। पीके ने बताया कि वो जनता से संवाद स्थापित करना चाहते हैं, जिसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।

क्या प्रशांत किशोर नेता बनने जा रहे हैं? इस सवाल पर पीके ने कहा कि, मैं बिहार में पदयात्रा निकालने जा रहा हूं, जिसके बाद ही फैसला लिया जाएगा. मैंने पश्चिम बंगाल चुनाव के नतीजों के बाद बताया था कि मैं चुनावी रणनीतिकार का काम नहीं करूंगा। मैंने एक साल का वक्त लिया. जिसके बाद अब तय किया है कि अपने राज्य बिहार में जाकर वहां पर एक प्रयास करें. मैं वहां जनता से संवाद स्थापित करूंगा, जिसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here