पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सेना की नई भर्ती प्रक्रिया को लेकर सरकार पर बोला हमला

0
206

भोपाल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सेना की नई भर्ती प्रक्रिया को लेकर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि ऐसी ‘टेंपरेरी अप्रोच’ से देश की सीमाओं की रक्षा कैसे होगी और ये अग्निपथ है या अग्निकुंड।

ADVT

कमलनाथ ने अपने ट्वीट में कहा कि देश की सुरक्षा शासन का पहला दायित्व है और इसमें सेना की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण और अग्रणी है। देश की सेवा और सुरक्षा के लिए भारत की सेना में भर्ती की पिछले 70 साल की व्यवस्था ये थी कि सैनिक रिटायरमेंट तक या 14 साल तक देश की सेवा और सुरक्षा करे, भरपूर वेतन और सम्मानजनक रोजगार पाए, फिर सुरक्षित भविष्य के साथ घर जाए।

उन्होंने आरोप लगाया कि रोजगार बढ़ाने के दिखावे की सेना भर्ती की नई व्यवस्था ये है कि केवल चार साल अल्प वेतन देने वाली ‘शॉर्ट टर्म’ सैनिक भर्ती की जाए और फिर घर जाइए। अब क्या ऐसी ‘टेंपरेरी अप्रोच’ से भारत की रक्षा होगी। उन्होंने आरोपात्मक लहजे में कहा कि अब असली राष्ट्रभक्ति सामने आ रही है। यह अग्निपथ है या अग्निकुंड?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here