प्रधानमंत्री आज बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का तोहफा देंगे प्रदेश को

0
133

पीएम मोदी ने फरवरी 2020 में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया था। जो अब बनकर तैयार है। प्रधानमंत्री आज उत्तर प्रदेश को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का तोहफा देने वाले हैं।

ADVT

आज यानी शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे जनता के हवाले करेंगे। इस एक्सप्रेस वे की लम्बाई 296 किमी है। इसे बुंदेलों के लिए मील का पत्थर बताया जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 फरवरी 2020 को चित्रकूट में इसका शिलान्यास किया था। एक्सप्रेस-वे का लगभग मध्य का स्थान उरई का कैथेरी टोल प्लाजा को इसके लोकार्पण के लिए चुना गया है। लोकार्पण की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इलाके की सुरक्षा के लिए पांच किमी में बैरीकेडिंग का घेरा बनाया गया है।

प्रधानमंत्री विशेष विमान से सुबह साढ़े दस बजे कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट में उतरेंगे। यहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here