बिल गेट्स ने भारत में 200 करोड़ टीके लगने पर पीएम मोदी को दी बधाई

0
227

माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने प्रधानमंत्री को भारत में टीकाकरण अभियान पर बधाई दी है। उन्होंने ये बधाई भारत में 200 करोड़ कोविड-19 टीकाकरण की उपलब्धि पर दी।

ADVT

कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए भारत में कोरोना टीकाकरण के 200 करोड़ डोज के लक्ष्य को पूरा कर लिया गया है। इस लक्ष्य को पूरा करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने प्रसन्नता जाहिर की थी।

टीकाकरण की इस संख्या के साथ ही भारत अपने देश की आबादी को दो अरब से ज्यादा डोज देने वाला दूसरा देश बन गया है। इस सूची में पहला नाम चीन का है जिसने अभी तक दो अरब डोज़ अपनी आबादी को देने में कामयाबी पाई है।

कोविड-19 टीकाकरण के तहत भारत में 12-14 आयु वर्ग के लिए 16 मार्च, 2022 को प्रारंभ हुआ था। अब तक 3,80,72,341 से अधिक किशोरों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। समान रुप से 18-59 आयु वर्ग के लिये प्रीकॉशन खुराक भी 10 अप्रैल 2022 से दी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here