ब्लैक होल सैगिटेरियस ए की पहली और अद्भुत तस्वीर

0
222

वैज्ञानिकों ने आकाशगंगा के मध्य स्थित ब्लैक होल सैगिटेरियस ए की पहली बार तस्वीर जारी की है। कुछ पल के लिए दिखने वाले इस ब्लैक होल को चिली स्थित यूरोपियन साउदर्न ऑब्जरवेटरी के टेलिस्कोप इंटरफेरोमीटर से प्राप्त किया गया है। ये टेलिस्कोप आकाशगंगा के केंद्र की तस्वीर ले रहे थे इस दौरान उन्हें रहस्यमयी ब्लैक होल दिखाई दिया।

ADVT

वैज्ञानिक जानकारी के अनुसार इस ब्लैक होल का द्रव्यमान सूर्य से चालीस लाख गुना बड़ा है। तस्वीर में नज़र आने वाला सेंट्रल डार्क रीजन दिखाई ही ब्लैक होल है। यह पूरा क्षेत्र गुरुत्वाकर्षण बलों के जरिए सुपर-हीटेड गैस से आने वाले प्रकाश से घिरा होता है। हमारे सौर मंडल से इसकी दूरी 26,000 प्रकाश-वर्ष है।

इससे पहले 2019 में वैज्ञानिकों ने पहली बार ब्लैक होल की तस्वीर जारी की थी। वह तस्वीर मेसियर 87 या M87 नाम की एक आकाशगंगा के बीच में स्थित ब्लैक होल की थी। फिलहाल अब आने वाली ये तस्वीर पूरी दुनिया में ब्लैक होल की दूसरी तस्वीर ही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here