महंगाई को लेकर कांग्रेस सांसदों का संसद भवन में प्रदर्शन

0
149

नयी दिल्ली,कांग्रेस ने महंगाई को लेकर सरकार के खिलाफ संसद के भीतर तथा बाहर मोर्चा खोलते हुए पार्टी सांसदों ने मंगलवार को संसद भवन परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाए।

ADVT

संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस सांसद पार्टी नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में गांधी जी की प्रतिमा के सामने एकत्रित हुए और हाथों में महंगाई के विरोध में बैनर तथा तख्तियां लेकर प्रदर्शन करने लगे। इन सांसदों ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए महंगाई पर तत्काल नियंत्रण करने के लिए जरूरी कदम उठाने की मांग की।

लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी सहित पार्टी के कई सांसदों ने इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया और जरूरी वस्तुओं पर सोमवार को बढ़ाई गई पांच प्रतिशत वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को वापस लेने की सरकार से मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here