मायावती का कांग्रेस पर बड़ा हमला, कहा-हालत इतनी खराब है कि..

0
141

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बसपा अध्यक्ष मायावती ने कांग्रेस और उसकी यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी पर बड़ा हमला किया है।

ADVT

मायावती ने कहाकि यूपी चुनाव में कांग्रेस की हालत इतनी खराब है कि इनकी मुख्यमंत्री उम्मीदवार ने कुछ ही घंटों में अपना स्टैंड ही बदल दिया है।

दरअसल, मायावती का इशारा प्रियंका गांधी के बयान पर था। हाल ही में प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने कांग्रेस का युवाओं के लिए घोषणापत्र जारी किया था। इस दौरान जब पत्रकारों ने सवाल पूछा कि कांग्रेस का सीएम चेहरा कौन होगा, इस पर प्रियंका गांधी ने कहा था कि यहां और कोई दिख रहा है, क्या? हालांकि, बाद में वे अपने बयान से पलट गईं। उन्होंने कहा, वे यूपी में सीएम चेहरा नहीं है।

मायावती ने प्रियंका के इसी बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। मायावती ने कहा, यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हालत इतनी ज्यादा खस्ताहाल बनी हुई है कि इनकी सीएम की उम्मीदवार ने कुछ घंटों के भीतर ही अपना स्टैंड बदल डाला। ऐसे में बेहतर होगा कि लोग कांग्रेस को वोट देकर अपना वोट खराब न करें, बल्कि एकतरफा तौर पर बीएसपी को ही वोट दें।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here