‘मेलफिकेंट’ में ऐश्वर्या का देसी टच

0
526

मुंबई । वॉल्ट डिज्नी पिक्चर्स द्वारा निर्मित ‘मेलफिकेंट : मिसट्रेस ऑफ इविल’ के हिंदी संस्करण में हॉलीवुड स्टार एंजेलिना जोली के किरदार को ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी आवाज दी है। इस बहु-प्रत्याशित सीक्वेल ‘मेलफिकेंट : मिसट्रेस ऑफ इविल’ के ऑरिजिनल संस्करण में मुख्य किरदार मेलफिकेंट को एंजेलिना जोली ने अपनी आवाज दी है। यह अच्छाई बनाम बुराई की एक कहानी है।

ADVT

डिज्नी इंडिया में स्टूडियो एंटरटेनमेंट के प्रमुख विक्रम दुग्गल ने कहा, “मेलफिकेंट के किरदार में एंजेलिना जोली की आवाज किस हद तक सटीक बैठती है इसे देखते हुए हमारे स्थानीय दर्शकों के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन के अलावा इस किरदार के लिए किसी और को सोचना कठिन है।”

उन्होंने आगे कहा, “हम एक मजबूत जुड़ाव का निर्माण करना चाहते हैं और हिंदी में उनके किरदार को जीवंत करना चाहते थे। हमने ऐश्वर्या के व्यक्तित्व को समझा जो लालित्य और शिष्टता से भरपूर है और उनमें इन दोनों का मिश्रण परफेक्ट है।”

जोली ने साल 2014 में आई फिल्म ‘मलेफिसेंट’ के बाद इस फिल्म में अपने ऐतिहासिक मलेफिसेंट के किरदार को दोहराया। ‘मेलफिकेंट : मिसट्रेस ऑफ इविल’ भारत में 18 अक्टूबर को अंग्रेजी और हिंदी में रिलीज होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here