राजधानी लखनऊ में आयोजित तीसरी ग्राउंड बेक्रिंग सेरेमनी को सीएम योगी ने संबोधित किया। सेरेमनी में सीएम योगी ने कहा कि यूपी में 25 लाख लोगों को रोजगार मिलने जा रहा है। ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह में उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा है कि यूपी में उद्यमियों को हर तरह का सरकार संरक्षण देगी। सेरेमनी में 80 हजार करोड़ की लागत से नई परियोजनाओं को बढ़ाने के प्रस्ताव मिले हैं। इसमें 1400 से अधिक योजनाओं में डाटा, आईटी, कृषि, हथकरघा, एमएसएमई आदि परियोजनाओं में 5 लाख प्रत्यक्ष रोजगार मिलेंगे। वहीं 20 लाख अप्रत्यक्ष रोजगार का सर्जन किया जाए। पांच वर्ष में पीएम के मंत्र को ही यूपी सरकार ने अंगीकार किया है। पीएम के मंत्र रिफार्म, परफार्म और ट्रांस्फार्म के मंत्र पर चल कर ही पांच वर्ष में यूपी छठी में से दूसरी अर्थव्यव्सथा की ओर आगे बढ़ा है।
ईंज़ दूसरे लीड्स-20-21 वन में सात स्थानों की उल्लेखनीय बढ़त मिली है। परंपरागत उद्योग को बढ़ाते हुए ओडीओपी निर्यात को 88 से 1.56 लाख करोड़ निर्यात हुआ है। 2017 में रोजगार व निवेश प्रोत्साहन नीति लागू की थी, फ्रेंडली 20 सेक्टोरियल पालिसी को आगे बढ़ाने का काम किया(
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज़न से प्रेरित होकर नए यूपी के निर्माण के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने उद्यमियों को यूपी में निवेश के लिए सरकार पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद भी दिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सराकर ने आठ वर्ष पूरे किए हैं। इन आठ वर्षों में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर भारत के लोगों को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का अवसर मिला है। पीएम के कार्य की सर्वत्र सराहना हुई है। योगी ने कहा कि फरवरी 2018 में पीएम ने यूपी के पहले इंवेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया था। वर्ष 2018 में 4.68 लाख करोड़ के निवेश प्राप्त हुए थे। जिसमें से 3 लाख करोड़ के प्रस्ताव जमीन स्तर पर उतारने की सफलता मिली है।


















