रसिक दवे की मौत के बाद कैसे बदल गई जिंदगी

0
226

: रसिक दवे को याद करते हुए कहा, ‘मैं जब भी रोती थी तो मां हमेशा कहती थीं कि उठो और हालात का सामना करो। मैं आज भी वही सब करने की कोशिश कर रही हूं। लेकिन जिंदगी अब पहले जैसी नहीं रहेगी।’

टीवी एक्टर रसिक दवे के निधन के बाद केतकी दवे की जिंदगी बहुत सूनी हो गई है। रसिक की मौत के बाद एक्ट्रेस केतकी दवे ने बताया कि उनका और उनके परिवार का अभी क्या हाल है। केतकी दवे ने जो कहानी बताई उसे सुनकर किसी की भी आंखें नम हो जाएंगी। केतकी दवे ने बताया कि किस तरह उनके पति कभी भी निगेटिव चीजों पर गौर नहीं करना चाहते थे और सकारात्मक सोच पर जोर देते थे।

ADVT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here