प्रभास और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म ‘राधे श्याम’ की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत शानदार रही है। हालाँकि फिल्म को क्रिटिक्स सपोर्ट ज्यादा साथ नहीं मिला है। खबर है कि फिल्म ने पहले ही दिन तकरीबन 15 करोड़ की कमाई की है। सिर्फ हिंदी वर्जन के जरिए ही फिल्म 4.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। फिल्म के लिए दर्शकों ने जमकर एडवांस बुकिंग की थी जिसके जरिए मेकर्स 4-8 करोड़ की कमाई पहले ही कर ली थी।
इस फिल्म को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने महज 2 स्टार रेटिंग देते हुए इसे ‘निराशाजनक’ बताया। तरण आदर्श ने ट्वीट किया ऐसा जरूरी नहीं है कि दिलचस्प आइडियाज दिलचस्प फिल्मों में तब्दील हो ही पाएं। राधे श्याम में सब कुछ है लेकिन फिर भी ये फिल्म एक सबसे बड़े डिपार्टमेंट में कमजोर रह जाती है.. और वो है राइटिंग।’
हैरान करने वाली बात ये है कि ज़्यादातर फिल्मों की बुराई करने वाले कमाल राशिद खान इस फिल्म से बहुत ज्यादा प्रभावित दिखे। कमाल ने एक के बाद एक कई ट्वीट करके फिल्म की तारीफ की और कहा कि फिल्म शानदार है। हालांकि कमाल को भी फिल्म का फर्स्ट हाफ इसके सेकेंड हाफ से ज्यादा प्रभावी और दिलचस्प लगा।
फिल्म को कोविड के कारन देरी से रिलीज़ हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स ने फिल्म के डिजिटल, सैटेलाइट और थिएट्रिकल राइट्स बेचकर ही काफी कमाई कर ली है और अब अगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर जाए तो सोने पर सुहागा हो जाएगा।