रोहित शर्मा के पास 16000 हजार इंटरनेशनल रन पूरा करने का सुनहरा मौका,

0
83

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के दौरान 16000 इंटरनेशनल रन पूरा करने का सुनहरा मौका है। 108 रन बनाते ही वह ऐसा करने वाले 7वें भारतीय होंगे।

वनडे सीरीज में आराम करने के बाद भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा टी20 सीरीज में भारत का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं। वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद भारत की नजरें लगातार दूसरी सीरीज को जीतने पर होंगी। मेजबान टीम क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में काफी मजबूत रही है। लेकिन भारतीय टीम अपनी फुल स्ट्रेंथ के साथ सामना करने उतरेगी, ऐसे में वेस्टइंडीज के लिए पांच मैचों की टी20 सीरीज आसान नहीं होने वाली है। टी20 वर्ल्ड कप को अब सिर्फ तीन महीने बचे हैं। कप्तान रोहित और कोच राहुल द्रविड़ बल्लेबाजी की कुछ खामियों को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं और इस सीरीज में चीजें काफी हद तक साफ हो जाएंगी।

ADVT

वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा के पास एक बड़ी उपबल्धि हासिल करने का मौका है। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 16000 रन पूरा करने से सिर्फ 108 रन दूर हैं। 16 हजार रन बनाते ही वह ये उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के 7वें बल्लेबाज बन जाएंगे।

इस समय रोहित सचिन तेंदुलकर (34,357), राहुल द्रविड़ (24,208), विराट कोहली (23,726), सौरव गांगुली (18,575), एमएस धोनी (17,266) और वीरेंद्र सहवाग (17,253) से पीछे हैं। रोहित के पास टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज बनने का भी मौका है। मार्टिन गुप्टिल हाल ही में रोहित को पीछे छोड़ते हुए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे। मार्टिन के नाम टी20 में 3399 रन हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा उनसे सिर्फ 20 रन दूर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here