रिपोर्ट व फोटो – रिशु सिंह
लखनऊ। लखनऊ में सुबह समता मूलक चौराहे पर एक बड़ा हादसा हो गया। गोमतीनगर के इस चौराहे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने कैसरबाग से गोरखपुर जा रही रोडवेज की बस को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से बस में सवार बीस यात्री घायल हो गए। इनमें दो यात्री गंभीर बताए जा रहे है जबकि एक यात्री की हादसे में मौत हो गई। घायलों में एक दिन की मासूम बच्ची भी शामिल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं, टक्कर के बाद ट्रक का डीजल टैंक फट गया। इससे बस में आग की चपेट में आने से बच गई। टक्कर के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
जानकारों के मुताबिक कैसरबाग डिपो की रोडवेज बस यूपी 32 सीजेड 2062 सुबह करीब सात बजे गोरखपुर के लिए निकली थी। बस जब समता मूलक चौराहे पर पहुंची तो सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस के बीच के हिस्से पर जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बस के बीच का हिस्सा पूरी तरह से अंदर धंस गया। इससे बस के बीच में बैठे यात्रियों को गंभीर चोटें आ गई। हादसे में पीलीभीत की एक निजी कंपनी में कार्यरत एक युवक की मौत हो गई।