कंगना रनौत होस्टेड शो ‘लॉकअप’ लगातार सुर्ख़ियों में बना हुआ है। इस शो का प्रसारण मैक्स प्लेयर और ऑल्ट बालाजी पर फ्री में किया जा रहा है। इसलिए लिए किसी तरह का कोई सब्सक्रिप्शन भी लेने की जरूरत नहीं है। ‘लॉकअप’ के पहले ही एपिसोड से इसमें जबरदस्त ड्रामा और कॉन्ट्रोवर्सी देखने को मिल रही है। कंटेस्टेंट निशा रावल भूख हड़ताल पर बैठ गईं और उन्हें बाकी कैदियों का भी खूब सपोर्ट मिला।
दर्शक जानना चाहेंगे कि निशा आखिर भूख हड़ताल कर क्यों हैं तो बता दें असल में बिग बॉस हाउस की तरह कंगना रनौत के लॉकअप में भी आपको बुनियादी जरूरतों के लिए परफॉर्म करना पड़ता है। निशा रावल चाहती हैं कि उनकी बुनियादी जरूरत की चीजें उन्हें वापस की जाएं और हर किसी ने लॉकअप में उनका सपोर्ट किया है।
लॉकअप में डालने से पहले सभी कंटेस्टेंट्स से उनकी बुनियादी जरूरत की चीजें वापस ले ली गई थीं। उन्हें घर में जाने से पहले कोई भी तीन चीजें अपने साथ ले जाने की चॉइस दी गई थी। इस भूख हड़ताल की वजह से निशा को उनकी जरूरत की चीजें वापस कर दी गईं, लेकिन उनकी जिद है कि जेल में मौजूद सभी लोगों को उनकी चीजें वापस की जाएं।


















