वॉशिंग मशीन में फंसी 3 साल की बच्ची, मशीन काटकर निकाला गया बाहर

0
442

कहते हैं न कि अगर किस्मत साथ हो तो कोई भी आपका बाल बांका नहीं कर सकता। कुछ ऐसा ही हुआ 3 साल की उस बच्ची के साथ जो वॉशिंग मशीन में बुरी तरह से फंस गई थी लेकिन इसके बावजूद वो बाहर निकलने में सफल रही और उसे बिल्कुल चोट नहीं लगी। आपको बता दें कि ये घटना चीन की है जहां एक 3 साल की बच्ची वॉशिंग मशीन में फंस गई थी। दरअसल उसके माता-पिता बच्ची को घर में अकेले छोड़ कहीं बाहर गए थे। वो गलती से वॉशिंग मशीन का प्लग ऑन कर चले गए थे। जब दोनों घर लौटे तो उन्हें अपनी बच्ची के जोर-जोर से रोने की आवाज सुनाई दी। उन्होंने शीन में झांक कर देखा कि बच्ची के शरीर का निचला हिस्सा मशीन के स्पिन ड्रायर में फंसा हुआ था। बच्ची के माता पिता ने तुरंत लोकल फायर सर्विस को कॉल कर बुलाया और 20 मिनट की कड़ी मेहनत के बाद मशीन का ड्रायर काटकर बच्ची को बाहर निकाला गया। लेकिन सबसे आश्चर्य की बात ये थी कि वॉशिंग मशीन में इतनी बुरी तरह से फंसने के बाद भी उस बच्ची को जरा सी भी चोट नहीं आई थी। मशीन से बाहर निकलने के बाद बच्ची ने बताया कि वो खेल-खेल में मशीन के अंदर घुस गई थी।

ADVT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here