श्रीराम राघवन की ‘इक्कीस’ में काम करेंगे वरूण धवन

0
144

मुंबई, 22 सितंबर बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो वरूण धवन फिल्मकार श्रीराम राघवन की ‘इक्कीस’ में काम करते नजर आ सकते हैं।

ADVT

वरुण धवन ने श्रीराम राघवन की फिल्म ‘इक्कीस’ में काम किया है। वरूण एक बार फिर श्रीराम राघवन के साथ काम करने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि श्रीराम राघवन ने अपनी आने वाली फिल्म ‘इक्कीस’ में वरुण धवन को कास्ट कर लिया है। वरुण इस फिल्म की शूटिंग अगले साल 2022 की फरवरी महीने से शुरू करेंगे।वरुण इस साल नवंबर से इस फिल्म के लिए तैयारियां शुरू कर देंगे।

बताया जा रहा है कि यह फिल्म लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की बायोपिक है। वरुण पिछले दो सालों से भी इस प्रोजेक्ट के लिए तैयारी कर रहे हैं। फिल्म के किरदार में उतरने के लिए वरुण धवण सशस्त्र बलों के गुणों को सीख रहे हैं। ‘इक्कीस’ को दिनेश विजान प्रोड्यूस कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here